AI क्या है ? इसका use क्या है जाने

आज हम एक ऐसे सब्जेक्ट पर बात करने जा रहे है जिसे आप चाह कर भी इगनोर नहीं कर सकते है जिसका नाम है AI  , AI आज पूरी दुनिया मे  एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दे रहा है जिससे मानव जीवन मे काफी कुछ बदलाव आया है |

  तो आज हम AI के सारे राज पर चर्चा करेंगे जिससे की आप AI के बारे मे सही और सटीक जानकारी ले सके और दूसरों को भी दे सके |

ईस प्रक्रिया मे आगे पढ़ने से पहले हम ये जानना होगा की AI होता है ? और इसका क्या महत्व है ?

AI क्या है ? या AI कहते किसे है  या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ  क्या है ?

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का  मतलब यह है की ऐसी technology  जो मानव के कार्यों को कर उसका समय तथा धन दोनों बचाए जिसे artificial यानि मानव द्वारा बनाया गया एक ऐसा technology  जो की human के brain के आधार पर काम करता हो  और सही बिकट परिस्थितियों मे सही निर्णय ले पाए | ये टेक्नॉलजी computer  तथा रोबोटिक सिस्टम द्वारा विकसित  किया जाता है |जिसे हम ai  के रूप मे जानते है |

AI का महत्व है ?

आज के आधुनिक युग मे ai का एक महत्वपूर्ण महत्व है जिससे लोगों का काम आसान तथा सरल बन पाया है जिससे लोग घंटों का कार्य बस कुछ ही मिनटों या सेकेंडों मे AI की मदद से कर पाते  है |

AI का एतिहास –

इसका शुरुआत 1950 के दशक मे हुआ था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक जॉन मैकार्थी को माना जाता है। जॉन मैकार्थी एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक थे। “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” शब्द उनके द्वारा दिया गया था।

AI के प्रकार –

  1. स्थिरता आधारित AI (Rule-Based AI): इस प्रकार की AI विधियाँ निर्धारित निर्देशों और नियमों का पालन करती हैं जो मानव द्वारा तय किए गए होते हैं। इसमें पूर्व-निर्धारित नियमों का उपयोग करके स्थिति का मॉडलिंग किया जाता है।
  2. मशीन शिक्षा (Machine Learning): यह AI का एक महत्वपूर्ण प्रकार है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम्स स्वयं से सीखने की क्षमता रखते हैं और नए डेटा के साथ स्वयं को सुधारते रहते हैं।
  3. अभिव्यक्ति शैली AI (Expressive AI): इस प्रकार की AI में सिस्टम को भाषा, संवेदना, और भावनाएं समझने की क्षमता होती है, जिससे यह मानव संवाद को समझ सकता है और उचित रूप से प्रतिक्रिया कर सकता है।
  4. स्वयं संगठित AI (Self-Organizing AI): इस प्रकार की AI में सिस्टम स्वयं से संगठित हो जाता है और नई जानकारी को स्वीकार, संगठित, और स्वयं को सुधारता है।
  5. स्वरूप और संवेगी AI (Narrow AI और General AI): संरूप AI केवल किसी विशिष्ट कार्य के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जबकि सामान्य AI में सिस्टम को विभिन्न कार्यों को समझने और करने की क्षमता होती है।
  6. स्थिरता और लक्ष्ययुक्त AI (Static AI और Goal-Oriented AI): स्थिरता AI केवल निर्धारित कार्यों के लिए होता है, जबकि लक्ष्ययुक्त AI में सिस्टम को कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करने की क्षमता होती है।

AI का लाभ –

ai

AI  के आने से पूरा दुनिया एक क्रांति आ गया है जिससे लोगों का समय के साथ साथ पैसों का भी बचत हो रहा है जैसे की coding  लिखने मे कई घंटों लग जाते है लेकिन ai के हेल्प से कुछ ही मिनटों मे कर सकते हो |

AI का दुष्परिणाम

हरेक चीज का दो पहलू होते है वैसे ही इसमे भी ai  का निर्माण  लोगों की सहूलियत के लिए  किया गया है लेकिन लोग इसका मिस use  भी कर रहे है जैसे की आज कल किसी का भी फोटो को ai  के हेल्प से फोटो मे आसानी से छेरछार कर सकते है साथ ही उसे उसके लिए ब्लैक मेल भी कर सकते है जो आज कल सामान्यतः देखा भी जा रहा है

 

 

Leave a Comment