12 th के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है 12th  ke  bad kya kre ,इन कोर्स को करने के बाद सैलरी कितना होगा

आज देश की बढ़ती जनसंख्या के बढ़ती बेरोजगारी का सबसे महत्वपूर्ण कारण skill का होना है जो की हमारे देश का mejor  प्रॉब्लेम मे से एक है , आज हम इसी प्रॉब्लेम का समाधान के बारे मे विस्तार से बात करेंगे इसमे ज्यादा तर student है तो आप मेरे साथ ईस टॉपिक पर एक लंबे सफर पर चलते है |

तो आज हम बात करेंगे की 12th  के बाद क्या और कोन सा कोर्स करे जिससे हम अपना जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है |

12th  ke  bad kya kre

जो 12 th  पास कर चुके है पास करने वाले है उसके मन मे सबसे ज्यादा ये सवाल जरूर आता है की 12th  ke  bad kya kre  कोन सा कोर्स करे जिससे हम अपना जीवन को बेहतर रूप से चल सके तो आज हम इसी से रेलेटेड कुछ कौरसेस के बारे मे बात करेंगे

अगर आप science stream से है तो –

इसमे मुख्यतः दो category है –

1. PCM

2. PCB

अगर आपके 12 th  मे PCM सब्जेक्ट है तो आप निम्नलिखित कोर्स को करके आसानी अपना जीवन सजा और सवार सकते है | जिसमे बताया गया है की 12th  ke  bad kya kre

इस  सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट मुख्यतः अपना रुचि भौतिकी ,रसायन शास्त्र तथा गणित मे रखते है ऐसे विद्यार्थी को टेक्नॉलजी तथा experiments  मे मन ज्यादा लगता है इसमे 12th  ke  bad kya kre इसके बारे मे बिशेष रूप से बताया जाएगा तो ईस फील्ड मे आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है –

1. Engineering courses (B.E/B.Tech)

 

अगर आपको ये तीन सब्जेक्ट (PCM) से लगाव है तो आप इस  कोर्स को आसानी से कर सकते है Engineering एक ऐसा stream है जिसमें की आपको मुख्य रूप से पढाया जाता है Science, Technology और Mathematics के application को जिससे की आप innovate, design, develop और maintain कर सकें machines, structures, software, hardware और systems & processes को।

और ये सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है  ईस कोर्स को करने बाद की औसत सैलरी ₹7,35,000 है |

Discipline Specialty
Aeronautical Engineering Aerospace and flight systems
Aerospace Engineering Design and development of aircraft
Automobile Engineering Automotive systems and vehicles
Biomedical Engineering Medical devices and healthcare
Biotechnology Engineering Biological applications in engineering
Ceramic Engineering Study of ceramic materials and products
Chemical Engineering Chemical processes and manufacturing
Civil Engineering Infrastructure and construction
Communications Engineering Information and communication systems
Computer Science Engineering Software and computing systems
Construction Engineering Construction project management
Electrical Engineering Electrical systems and technology
Electronics & Communication Engineering Electronics and communication systems
Electronics Engineering Electronic systems and devices
Environmental Engineering Environmental protection and management
Industrial Engineering Optimization of complex systems
Marine Engineering Design and maintenance of marine systems
Mechanical Engineering Mechanical systems and machinery
Mechatronics Engineering Integration of mechanical and electronic systems
Metallurgical Engineering Study of metallic materials and processes
Mining Engineering Extraction and processing of minerals
Petroleum Engineering Exploration and production of petroleum
Power Engineering Generation and distribution of power
Production Engineering Efficient production processes
Robotics Engineering Design and development of robots
Structural Engineering Design and analysis of structures
Telecommunication Engineering Telecommunication systems and networks
Textile Engineering Textile materials and processes
Tool Engineering Design and production of tools
Transportation Engineering Transportation systems and infrastructure

 

2. B.Arch (Bachelor of Architecture)

इसमे स्टूडेंट्स को design, planning और construction से buildings और दुसरे physical structures के. ऐसे ही buildings और monuments के designs के विषय में यहाँ पर पढाया जाता है।

3. B.Sc in Honors (Phy, Che, and Maths)

ये भी एक अच्छा कोर्स माना जाता है  इसका Full form होता है Bachelor of Science ,इस course को एक foundation course के रूप मे  माना जाता है students के लिए जो की अपना career Science के field में बनाना चाहते हैं।

4. BCA (Bachelor of Computer Application)

यह एक basic computer course होता है. जिसमें की आपको ज्यादातर database management systems, operating systems, software engineering, computer architecture, web technology और languages जैसे की C, C++, HTML, Java इत्यादि पढाई जाती है। जो की अभी के आधुनिक युग मे इसका बहुत ज्यादा ही मांग है तो आप इसमे भी अपना करियर बना सकते है | इसका औसतन monthaly  सैलरी 15,000-35,000 रुपया होता है |आप 12th  ke  bad kya kre

5. LLB (Bachelor of Law)

इसमे Law के बारे मे पढ़ाया जाता है जो की काफी डिमांडिंग कोर्स के रूप मर उभर रहा है |

6.Education/ Teaching Courses

यह एक टीचिंग सेक्शन है जिसमे मुख्यतः B.Ed और D.El.Ed है |

7. Diploma Courses

यह भी एक अच्छा मौका का जिसमे आप GNM तथा अन्य कई सारे कोर्स कर सकते है |

9. Designing Courses

एक design course में students को designs के fundamentals के बारे में बताया जाता है जिसे की वो apply कर सकें अलग अलग segments में industry के. जहाँ कुछ courses focus करते हैं architectural trends और history पर, वहीँ कुछ जोर डालते हैं drawing, photography या modelling पर।

10. Hotel Management

Hotel/ Hospitality Management एक ऐसी field जिसमें की ये जरुरत होती है की aspirants के पास अच्छी communication skills के साथ साथ impressive personality भी हो।

11. Film Courses

यदि आपको Films बनाने में रूचि हैं तब आप Film Courses को पढ़ सकते हैं. इसमें आपको काफी subjects भी मिलते हैं जैसे की– directing, cinematography, animation, acting, photography, animation इत्यादि।

वहीँ Preferred skills के अंतर्गत आते हैं team ability, responsibility, excellent communication, administrative skill, stamina और बढ़िया visual sense का होना।

अगर आपके 12 th  मे PCB सब्जेक्ट है तो आप निम्नलिखित कोर्स को करके आसानी अपना जीवन सजा और सवार सकते है |

अगर आपने अपना 12 th  की पढ़ाई भौतिकी , रसायन शास्त्र तथा जीव विज्ञान से किया है तो आपके पास एक बहुत ही बरी सुनहरा मौका है जिससे आप अपना ब्यक्तित्व बहुत ही अच्छा तरीकों से बदल सकते है |

1.MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)

इसे medical science का सबसे अच्छा और important कोर्स  माना जाता है जिसमे स्टूडेंट को डॉक्टर बनने का मौका मिलता है | जिसमे स्टूडेंट को human  के structure  एण्ड function  के साथ उसका सारा machanism  पढ़ाया जाता है साथ ही medicine का भी जानकारी दिया जाता है | जिसे पूरी body के बारे मे पढ़ाया जाता है |

2.BDS (Bachelor of Dental Surgery)

यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे स्टूडेंट को mainly  दांतों , मसूरों  के बारे मे पढ़ाया जाता है जिससे वो अपना कोर्स पूरा करने के बाद एक dentist कहलाता है |

3.B. Pharm (Bachelor of Pharmacy)

इसमे स्टूडेंट को medicine  से रेलेटेड सारी जंकारिया दिया जाता है तथा इसमे मेडिसन बनाने का भी अवसर प्राप्त होता है |

4.B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)

यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको मरीज के care  के बारे मे पढ़ाया जाता है साथ ही  थोरा बहुत medicine  के साथ साथ patient के साथ एक अच्छा  reletion  के बारे बताया जाता है जिससे नर्सींग कर्मी मरीज को जल्द से जल्द recover  कर सके तथा  उसके शांति पूर्ण मृत्यु मे अपना सहायता दे सके |

5.BPT (Bachelor of Physiotherapy)

यह एक याईस कोर्स है जिसमे बताया जाता की मरीज बिना medicine  के भी ठीक हो सकता है कुछ थेरेपी एवं exercise के मदद से

6.BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

इसमे आयुर्वेद के बारे मे पढ़ाया जाता है ताकि मरीज ईस पद्धति से ठीक किया जा सके | जिसमे जरी बूटियों का खास योगदान रहता  है |

7.BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

होमीओपैथी भी एक अच्छा अवसर है जिसमे ज्यादा तर लंबे समय के बीमारियों का इलाज के बारे मे बताता है |

8.Bachelor of Medical Laboratory Technology

इसमे बीमारी का सर लक्षण के बारे मे बाते जात है जिससे की रोगों का पता लगे जा सके |

9.B.Sc. Agriculture

यह पूरा कोर्स किसान का विकास के लिए बनाया गया है जिसमे फसल के उच्च पैदावार के लिए सारी प्रक्रिया बताया जाता है |

10.B.Sc. Forensic Science

एस कोर्स मे crime  से releted  सारी जंकारिया दिया जाता है जिससे अपरिधियों को आसानी से पकरा जा सके |

आपको कोन स कोर्स पसंद आया जरूर कमेन्ट करके बताए

 

Leave a Comment